अपराधिक घटनाएं आम, लगे ठोस अंकुश…
बीकानेरNidarindia.com भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संभाग मुख्यालय पर नशे और अपराध के खिलाफ नंगे पांव पैदल मार्च निकाला। शेखावत ने आरोप लगाया, शहर की कानून व्यवस्था लचर है। नशीले पदार्थ, चोरियां, लूटपाट, फिरोती सहित संगीन अपराधों का बोलबाला है।




पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए शेखावत ने तपती धूप में गांधी पार्क से नंगे पांव पैदल मार्च निकाला। इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। गांधी पार्क से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे शेखावत ने कहा कि सिस्टम की लचरता का परिणाम है कि आज बीकानेर सरीखे शहर में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नहीं होने पर भाजपा नेता के नेतृत्व में लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपे।
नशे की बिक्री पर लगे ठोस अंकुश…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से वार्ता के दौरान डॉ.शेखावत ने रोष जताते हुए कहा कि शहर में आज बेरोकटोक रूप से स्मैक, चरस, एमडी और गांजे सरीखे खतरनाक नशीले पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। यह पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान है। वहीं संगठित अपराधिक गैंग, अवैध हथियारों की खरीद.फरोख्त, गोलीबारी की घटनाएं, ब्याज माफियाओं के नेटवर्क, सट्टेबाजी, जुए, ब्लैकमेलिंग सरीखी अपराधिक घटनाएं आम हो रही है, इन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। साथ ही चोरी और चेंन स्केचिंग से जुड़े अपराधों पर पुलिस की नाकामी पर भी नाराजगी जताई। शेखावत ने अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर और उन पर पासा कानून में कार्रवाई करने, सूदखोरों और ब्लैकमेलर संगठित समूह को पाबंद करने की माग उठाई।
कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन…
शेखावत ने चेतावनी दी है कि पुलिस ने समय रहते अगर ठोस कदम नहीं उठाए, तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। शेखावत ने कहा है कि लगातार बढ़ते अपराधों, नशे का कारोबार करने वालों, हथियार माफियाओं, सूदखौर, चोरी की घटनाओं के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई नहीं होगी तो बीकानेर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


यह रहे शामिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिले प्रतिनिधि मंडल में डॉ.अशोक कुमार भाटी, अंकित तंवर, सुनील मेघवाल, करण नायक,राहुल वाल्मीकि, सत्येंद्र शेखावत, सादुल रावत,नवरतन सिंह,गौरव शेखावत,भानुप्रताप, अविनाश खत्री मौजूद रहे।
पुलिस ने कहा इस नंबर पर करें फोन :
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि जिला पुलिस कार्यालय की ओर से नशे विरोधी दस्ते के लिए एक मोबाइल नंबर 9530414947 जारी किया गया है जिस पर नशे बेचने वाले की जानकारी दी जा सकती है। यह नंबर स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक के पास रहता है और जानकारी दी देने वाले की सूचना गुप्त रखी जाती है।
