बीकानेर : टमाटर के तेवर हुए ढीले, रिकार्ड दर छूकर अब आए 40 पर - Nidar India

बीकानेर : टमाटर के तेवर हुए ढीले, रिकार्ड दर छूकर अब आए 40 पर

पहुंच गए थे 200 पार, आवक भरपूर, मांग अब बढ़ेगी

रमेश बिस्सा

बीकानेरNidarindia.com दो सप्ताह पहले तक टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। अपने रिकार्ड उछाल 200 रुपए के पार पहुंच गए थे, अब उनके तेवर ढीले पडऩे लगे है। टमाटर अब खुदरा में 40 से 50 और मंडी में 25 से 30 रूपए किलो थोक तक नीचे आ गए। ऐसे में अब थाली के सलाद और सब्जी के स्वाद से गायब हुआ टमाटर फिर हर घर लौट आया है। आवक भी खूब होने लगी है। व्यापारियों का कहना है क्वालिटी भी अब अच्छी दिख रही है। कोटगेट सब्जी मंडी में जब एक महिला सब्जी विक्रेता से भाव-मोल कर रही थी। तो दुकानदार ने जवाब दिया, अबे तो 40 रुपयां तक आग्या, सस्ता होग्या।

टमाटर के दाम 40 रुपए प्रति किलो सुनकर आसपास खड़े कई पुरुष और महिलाएं भी चकित रह गए। वजह साफ है, बीते माह टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। रिकार्ड दर 200 रुपए के भी पार पहुंच गए थे। अब लगातार लुढकते हुए दाम फर्श पर आ रहे हैं। साथ ही इन दिनो मंडी में टमाटर की आवक भी ब? गई है। रोजाना 30 से 40 टन टमाटर आ रहे हैं। बीते दिनों दाम ब?ने पर आवक भी कम हो गई थी। इन दिनों टमाटर के तेवर नरम पड़ रहे हैं।

गली-मोहल्लों में अभी भी दरें अलग
पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी में टमाटर थोक भाव में 25 रुपए तक आ गए है। वही कोटगेट मंडी में खुदरा दाम 40 रुपए तक आ गए है। लेकिन गली-मोहल्लों, कॉलोनियों और ठेलों पर इनके दामों थो?ा फर्क आ रहा है। ठेलों पर 250 ग्राम मांगने पर कोई 15 रुपए दाम लगाता है। फिर किलो 50 रुपए तक देने की हां भी भरते हैं।

आवक भरपूर, मांग अब बढ़ेगी
मंडी में टमाटर की भरपूर आवक हो रही है। सब्जी के विक्रेता संजय रूपेला के अनुसार रोजाना 30 से 40 टन टमाटर आ रहा है। यह नासिक के नारायण गांव से आ रहे हैं। लेकिन इसकी मांग अब धीरे-धीरे ब?ेगी। दुकानदारों का मनना है कि लोग अभी भी टमाटर के पहले के दामों को देखते हुए खरीदने से संकौच कर हैं, अब धीरे-धीरे दाम सस्ते होने की जानकारी मिल रही है, तो लोग आ रहे हैं।

अन्य सब्जियों के दामों पर असर
बीते माह जहां टमाटर 200 रुपए से भी पार पहुंच गया था। तो इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दाम बढ़ रहे थें। अब धीरे-धीरे सभी के दाम नीचे उतर रहे हैं। इसमें मुख्यतौर पर खीरा 30 रुपए, आलू 20, ककड़ी 40, शिमला 60, प्याज 40 , भिंड़ी 30 और करेला 40 रुपए किलो की दर से बिक रहे हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *