बीकानेरNidarindia.com बाइक चोरों पर किसी तरह की नकेल नहीं है। इस कारण वो आसानी से अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है।





इस संबंध में परिवादी विराट नगर निवासी प्रकाश नायक ने रिपोर्ट लिखवाई है कि 16 अगस्त को रात साढ़े 8 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल महाराजा एमआरआई सेन्टर के आगे खड़ी की थी, लेकिन वापिस पौने नौ बजे आया तो कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
Post Views: 96







