10 हैक्टेयर क्षेत्र में था फाका, बीकानेर टीम का सर्वे जारी रहेगा
बीकानेर Nidarindia.com जिले में टिड्डी की आहट से विभाग हरकत में आ गया है। इस बार कोलायत तहसील में फाका(छोटी टिड्डी) आज देखा गया। गनीमत है कि जैसलमेर की तरह ही यहां पर भी फाका ही है। इस कारण फसलों को किसी तरह का खतरा नहीं है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टिड्डी नियंत्रण केन्द्र की टीमों ने तुरंत प्रभाव से फाका को मार गिराया।
किसानों के लिए राहत की बात है यह फाका उड़ नहीं सकता। इस कारण किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। टिड्डी नियंत्रण केन्द्र बीकानेर की टीमें लगातार सर्वे कर रही है। इसी दौरान कल सूचना मिली थी कि कोलायत तहसील के गंगापुरा में सुरजड़ा के समीप फाका है। बीकानेर टिड्डी केन्द्र के प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि आज सुबह एक टीम को दवा के छिडक़ाव करने के लिए लगा रखा है।
दस हैक्टेयर में थी
केन्द्र प्रभारी मीणा का दावा है कि 10 हैक्टेयर क्षेत्र में यह फाका फैले थे। जिन्हें पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है। अब फिलहाल किसी तरह का फका या टिड्डी नहीं है, जो फसलों के लिए खतरा बन सके। सर्वे अभी भी जारी रहेगा।
बीते दिनों मोहनगढ में आई
बारिश के बाद से ही टिड्डी दल का खतरा मंडराने लगता है। इस बार बीते दिनों जैसलमेर के मोहनगढ़ में फाका देखा गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर टीमों ने उनको मार गिरया था।