रोडवेज : कार्मिकों ने भरी हुंकार, बस स्टैण्ड अपनी मांगों लेकर किया विरोध प्रदर्शन, बोले-समय पर नहीं मिलता वेतन... - Nidar India

रोडवेज : कार्मिकों ने भरी हुंकार, बस स्टैण्ड अपनी मांगों लेकर किया विरोध प्रदर्शन, बोले-समय पर नहीं मिलता वेतन…

बीकानेरNidarindia.com रोडवेज के सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों ने केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 12 से 1 बजे तक भोजनावकाश के समय में कर्मचारी लामबंद हुए। इसमें रोडवेज की पांचों यूनियनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। रोडवेज कार्मिकों में इस बात का मलाल है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है।

कई तरह के परिलाभ भी बकाया पड़े जिसका भुगतान लंबे समय से नहीं हो रहा है। साथ ही सेवानिवृत कार्मिकों में इस बात को लेकर रोष है कि उनकी पेंशन भी निर्धारित तिथि पर नहीं आती, इस कारण परेशानी होती है। आज विरोध प्रदर्शन में एटक, इंटक, सीटू, रिटायर्ड एसोसिएशन, कल्याण समिति के पदाधिकारी और जुड़ेे कर्मचारी शामिल हुए।

यह है मुख्य 11 सू़त्री मांगे
रोडवेज के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्मिकों ने 11 सूत्री मांगें रखी। इसमें मुख्य रूप से वेतन, पेंशन और सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान प्रत्येक महीने के पहले कार्य दिवस पर भुगतान करने की स्थाई व्यवस्था होनी चाहिए। रोडवेज के बेडे में 2500 नई बसें खरीद कर शामिल की जाए। रिक्त पदों पर प्राथमिकता के साथ भर्ती की जानी चाहिए। रोडवेज को प्रतिमाह हो रहे घाटे के बराबर राज्य सरकार को अनुदान राशि प्रतिमाह के अंतिम कार्य दिवस तक आवश्यक रूप से देना शुरू करना चाहिए। आर्टीजन ग्रेड-2 की आर्टीजन ग्रेड-1 के पद पर पदोन्नति पर छठे वेतनमान में देय ग्रेड पे 2400 को 2800 करने और नॉन आईटीआई आर्टीजन ग्रेड.2 को आर्टीजन ग्रेड.1 के पद पर पदोन्नति देने, महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव देने के निगम मंडल की ओर से पूर्व में पारित प्रस्तावों को लागू करने सहित 11 मांगों को लेकर आक्रोश जताया गया।

22 अगस्त को करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन
संयुक्त मोर्चा के गिरधारीलाल ने बताया कि सरकार ने यदि हमारी मांगे नहीं मानी, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस कड़ी में 22 अगस्त को अर्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा। आज हुए आक्रोश प्रदर्शन में गिरधारी लाल, देवीलाल नाई, जाहिद खान, रोशन अली, श्यामदीन, लक्ष्मीनारायण सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत और सेवारत कार्मिक शामिल हुए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *