बीकानेरNidarindia.com रेलवे स्टेशनों की तस्वीर आने वाले दिनों में बदलने वाली है। अमृत भारत योजना के तहत देश के स्टेशनों का कायपलट किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ६ अगस्त को पीएम मोदी उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के १० स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में आज मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा । बीकानेर मंडल के चयनित 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों का इस दिन शिलान्यास होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशन चुने गए थे जिसमें रेलवे बोर्ड ने छ: स्टेशन और जोड़े गए है।
इन स्टेशनों पर होंगे विकास कार्य
राजस्थान के लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, गोगामेडी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ और हरियाणा के मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, यह कोसली और महेंद्रगढ़ शामिल है।
यह नए छ: स्टेशन नए..
योजना में छ: स्टेशन नए है। इनमें राजस्थान का रायसिंहनगर और हरियाणा के लोहारू, मंडी आदमपुर, हांसी, कालांवाली और भट्टू है।
पीएम इनका करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को बीकानेर मंडल के लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा, हिसार, भिवानी, सादुलपुर, चूरू और रतनगढ़ पर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
लालगढ़ पर होगा समारोह
चयनित किए सभी दस स्टूेशनों पर समारोह होंगे। बीकानेर में लालगढ़ स्टेशन पर कार्यक्रम होगा। इसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह रहेंगे कार्यक्रम…
छह अगस्त को सुबह 9:30 बजे से कार्यक्रम होंगे, इसमें स्थानीय नेताओं के संबोधन, रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन शीर्षक पर हुई चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उनका संबोधन प्रसारित किया जाएगा। डीआरएम के अनुसार मंडल इन स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन किया जाएगा।
यह कार्य होंगे…
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार लिफ्ट, पैदल पुल, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, वीडियो डिस्प्ले के साथ-साथ स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, टॉयलेट इत्यादि में सुधार, साइनेज और प्रकाश व्यवस्था में सुधार आदि कार्य शामिल किए गए हैं।
प्रेस वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे और मंडल के कई अधिकारी शामिल रहे।