दम्माणी चौक क्षेत्र में जर्जर मकान गिरा, मौके पर पहुंचा निगम का दस्ता - Nidar India

दम्माणी चौक क्षेत्र में जर्जर मकान गिरा, मौके पर पहुंचा निगम का दस्ता

बीकानेरNidarindia.comजिले में लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बनती जा रही है। शहरी क्षेत्र में सबसे नुकसान जर्जर और पुराने हो चुके मकानों को हो रहा है। शनिवार को दम्माणी चौक क्षेत्र की पुगलियों की गली में एक जर्जर मकान का बड़ा हिस्सा धराशाही हो गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने मकान के बाकी हिस्से को उतारने की कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार नगर निगम की ओर से 21 जुलाई को मकान मालिक सुशील दम्माणी को एक नोटिस दिया था। इसके जरिए चेताया था कि उक्त मकान जर्जर है, जो किसी भी समय गिर सकता है और इससे पड़ौसियों और आमजन को जान.माल को खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में पाबंद किया जाता है कि इस मकान को किसी तकनीकी विशेषज्ञ की देखरेख में जर्जर हिस्से केा अवलिम्ब गिराए या मरम्मत कराए। लेकिन मकान मालिक ने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और आज दोपहर को इस मकान का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पहुची नगर निगम की टीम ने शेष हिस्से को भी उतार दिया। नगर निगम के दस्त में निरीक्षक मुकेेश पंवार, किशन व्यास, होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज, कनिष्ठ अभियंता श्याम सुन्दर आदि शामिल रहे। शहर में दर्जनों है ऐसे मकान…
बीकानेर के भीतरी परकोटे में दर्जनों ऐसे मकान है जो जर्जर हो रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में मकान बंद पड़े है। कइयों के मालिक बीकानेर से बहार महानगरों में रहे हैं, यहां पर मकानों की सुध लेने वालो कोई नहीं है। इन दिना लगातार बारिश के कारण मकान गिर रहे है। बीत दिनों मकान गिरने से एक हादसा हो चुका है, जिसमें एक व्यक्ति की जान भी गई थी। इसके बाद से ही नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है। ऐसे मकनों को उतारने के लिए नोटिस चस्पा कर रहा है, मकान नहीं उतारने वालों के मकान उतार भी रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *