जयपुर के आस-पास कई शहरों-गांवों में महसूस हुए झटके
बीकानेरNidarindia. com राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के 22 मिनट में भूकंप के चार झटके महसूस हुए। तड़के 4बजकर 9 मिनट पर पहला झटका लगा। यह सबसे ज्यादा 4.4 तीव्रता का था। इसके बाद 4बजकर 31 मिनट तक एक-एक कर तीन झटके और लगे। कई सीसीटीवी कैमरा में कंपन रिकॉर्ड भी हुआ है।
लोगों का कहना है, इस दौरान धमाके जैसी तेज आवाज भी हुई। एक हॉकर का कहना है, मेरी बाइक हिल गई। 4:09 बजे- पहला झटका, इसकी तीव्रता 4.4 थी। जमीन के नीचे 10 किमी गहराई से यह झटका लगा। 4:22 बजे- दूसरा झटका, इसकी तीव्रता 3.1 थी। जमीन के नीचे 5 किमी गहराई से यह झटका लगा।
Post Views: 38