बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (एफएम) मदन राम देवड़ा उस समय खफा नजर आए जब वो बीकानेर रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय पहुंचे। शुक्रवार को निरीक्षण के लिए आए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बुकिंग कार्यालय में खामिया देखी तो नाराजगी जताई और कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्टेशन के पार्सल ऑफिस, बुकिंग ऑफिस, सीटीआई ऑफिस एवं आरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया, मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा और मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने गुरुवार को मंडल के सूरतगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया था।
Post Views: 53