बीकानेरNidarindia.com मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में बीते दिनों हुई युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून को रासीसर निवासी हाल मुक्ता प्रसाद में रहने वाले परिवादी दलीप मण्डा पुत्र रामेश्वर लाल बिश्नोई ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 14 जून को उनके पुत्र नवरंग मण्डा के साथ में रामचन्द्र उर्फ दिलोईया, मनीष बिश्नोई, कैलाश उर्फ किलीया, अनिल बिश्नोई, संजय बिश्नोई, भीराज चौधरी एवं 3-4 अन्य लोगों ने रेलवे वर्कशॉप के पीछे, शिव मंदिर के समीप लाठियों-सरियों से मारपीट की थी। इसमें उनका पुत्र गंभीर घायल हो गया था, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर इलाज के दौरान ही 15 जून को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अनुसंधान शुरू किया था, जिसकी जांच थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज कर रहे थे। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम के प्रयास के बाद वारदात में शामिल रामचन्द्र विश्नोई उर्फ चन्दू दिलोईया पुत्र मोखराम निवासी गली न.20 रामपुरा बस्ती, अनिल सियाग पुत्र नत्थू राम, गली न. 20 जम्भेश्वर मन्दिर के पास रामपुरा बस्ती, रवि प्रकाश माल पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई माल हाल निवासी सेक्टर नं 03 रामपुरा बस्ती, मनीष पुत्र श्रीराम बिश्नोई तर्ड, दादा-पोता पार्क के पास भीम नगर को खारा औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। चारों आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
यह टीम रही सक्रिय…
हत्या के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में थानाप्रभारी अरविन्द भारद्वाज, अशोक अदलान सउनि पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर, सवाई सिंह हैड कानि, भंवरलाल कानि.,संजय कानि.,श्रवण सिंह कानि., छगन लाल कानि ने भागीदारी निभाई।