बीकानेरNidarindia .com वाईएनपी फिटनेस जिम के तत्वावधान में 15अगस्त को सर्व समाज की जिला स्तरीय ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी। इसको लेकर एक बैठक रखी गई।



इसमें जिम के सचिव एडवोकेट कपिल नारायण पुरोहित ने बताया खिलाडिय़ों की भावनाओ व बीकानेर में खेल उन्नति पर हो इसके लिए यह आयोजन किराड़ूओं की बगेची में होगा। इसमें विजेता को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी के अनुसार इसके लिए शहर के अलग-अलग जिम में जाकर सम्पर्क किया जाएगा।
आयोजन को लेकर एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, विजय आनद पुरोहित गजिया महाराज, सरजू नारायण, राजेन्द्र व्यास, उमेश पुरोहित, सन्नी उपाध्याय, राहुल नारायण, हरजोत सिंह, महेश शर्मा, इमरान, रवि पुरोहित आदि मौजूद रहे। पवन शर्मा ने सभी को आभार जताया।
Post Views: 88
