बीकानेरNidarindia.com खाजूवाला में मंगलवार को एक युवती का दुष्कर्म कर हत्या के प्रकरण के बाद माहौल गर्मा गया है। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। गांव वालों में इस बात को लेकर रोष है कि इस काली करतूत को अंजाम देने में थाने के दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। घटना के बाद बुधवार सुबह जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। आज दिनभर घटनाक्रम चलता रहा,


वहीं मृतक के परिवार की महिलाएं, पुरूषों सहित खाजूवाला के सैकड़ों लोग थाने के आगे धरना देकर बैठ गए। इसी क्षेत्र से विधायक रहे भाजपा के विश्वनाथ मेघवाल और भाजपा देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी के साथ कई नेता थाने पहुंचे। पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर गए। प्रदर्शनकारी इस बात पर अडिग हैं कि आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करो। पूरे थाने को सस्पेंड करो। एसओजी से जांच कराई जाए। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने यह कहकर मामला शांत करना चाहा कि दोनों आरोपियों, कांस्टेबल भागीरथ व कांंस्टेबल मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।





