

बीकानेरNidarindia.com अब बीकानेर में भी 75रुपए का नया सिक्का कोलकाता टकसाल की कीमत पर मिलेगा। इस सिक्के को हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान जारी किया था।
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकल और पांच प्रतिशत जस्ते का मिश्रण बताया जा रहा है। बीकानेर में भारत सरकार टकसाल के अधिकृत वितरक सुधीर लुणावत के अनुसार यह सिक्का कोलकाता टकसाल की कीमत पर बीकानेर के नागरिकों को मुहैया करवाया जा रहा है। इसकी कुल तीन तरह की पेकिंग और वेरायटी है।
देशभर में सिक्कों का संग्रह करने वाले लोगों में इस सिक्के की मांग है। लूणावत के अनुसार अलग.अलग मौकों को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार सीमित संख्या ऐसे स्मारक सिक्के जारी करती है। यह बाजारों में नहीं चलते है इनका धात्विक मूल्य इन पर अंकित मूल्य से कही गुना अधिक होता है। सरकार इनको एक संग्रहणीय वस्तु की तरह प्रीमियम कीमतों पर बेचती है।
