बीकानेर NIdar india.com मौसम विभाग की चेतावनी के अनुकूल रविवार दोपहर को मेघ गर्जना के साथ तुफानी बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटे तक हुई बारिश के चलते कई स्थानों में पानी एकत्रित हो गया।




हवा की रफ्तार तेज होने के कारण पानी की बौछारें भी रुख बदलती रही। तुफानी हवा के कारण पेड़ों की टहनियां इधर उधर गिर गई। दुकानों के आगे, ऊपर लगे होल्डिंग, बैनर हवा से दूर जा गिरे। बारिश के साथ ओले भी दिखे। हवा की रफतार इतनी तेज थी की सड़क पर बारिश मैं चलना दुभर था। कच्ची बस्तियों, निकले इलाकों में पानी भर गया।
Post Views: 111
