बीकानेरNidarindia.com नोखा थाना क्षेत्र में एक निर्माणधीन कार्य स्थल से बजरी सहित अन्य सामग्री मिलाने के उपयोग में आने वाले मिक्सर की चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।




जानकारी के अनुसार इस संबंध में परिवादी मनोज पुत्र नन्दसिंह जाति मीणा उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं. 37 राठी कुआं के पास ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी। इसमें परिवादी ने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। बीते छह माह से जोरावरपुरा स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है, जहां पर मसाला मिलाने की मिक्सर मशीन १९ अप्रेल को चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच गोविन्दसिंह को सौंपी थी। इसके बाद नोखा थाना प्रभारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वारदात ट्रेस करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाई करते हुए चोरी के आरोपी भल्लुराम पुत्र हरिराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी सिंजगुरु, नोखा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मिक्सर मशीन बरामद की गई।
