बीकानेर : सर्किलों पर लगे फव्वारें हुए शुरू, आमजन के आकर्षण का बने केंद्र - Nidar India

बीकानेर : सर्किलों पर लगे फव्वारें हुए शुरू, आमजन के आकर्षण का बने केंद्र

बीकानेरNidarindia.com शहर के सौन्दर्यकरण में अलग-अलग सर्किलों पर लगे पानी के फव्वारें अहम होते हैं। खासकर रात के समय रंगीन रोशनियों के बीच फव्वारों का अपना अलग ही आकर्षण होता है।

बीकानेर शहर के अलग-अलग सर्किलों पर लगे फव्वारों को इन दिनों शुरू कर दिया गया है। ताकि लोग इनका लुत्फ उठा सके। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक पंचशती सर्किल, पूगल फांटा स्थित सर्किल, अंबेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल सहित विभिन्न सर्किल्स के सौंदर्यकरण के बाद इनके फव्वारें चालू कर दिए गए हैं।

यह सर्किल समीप से गुजरने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन सर्किलों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर यहां स्वच्छता अभियान चलाए जाकर इन सर्किल्स को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *