बीकानेरNidarindia.com बीकानेर प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आवंटन के मामले को लेकर संगठन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है।
इसके लिए बीते दिनों प्रेस क्लब अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त से मुलाकात कर पत्रकारों ने यह मांग उठाई थी। अब प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य श्याम मारू ने मंगलवार को जयपुर में इसी मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी फारुक अफरीदी को सौंपा है।
जयपुर सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में क्लब के श्याम मारू ने अफरीदी को बताया कि राज्य में कई जिलों को प्रेस क्लब के लिए जमीन दी चुकी है सिर्फ बीकानेर ही बाकी है। ऐसे में बीकानेर में जल्द ही प्रेस क्लब के अपने भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया जाए।
प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी ने बताया कि जल्द ही भूमि आवंटन की कवायद शुरू होगी। इसके लिए सक्रिय रूप से प्रयास जारी रहेंगे। गौरतलब है कि प्रेस क्लब की ओर से लगातार समय समय पर भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी गई है।