बीकानेर : बागवानों को नई तकनीक से कराया अवगत, ईशु नर्सरी में हुआ़ कार्यक्रम - Nidar India

बीकानेर : बागवानों को नई तकनीक से कराया अवगत, ईशु नर्सरी में हुआ़ कार्यक्रम

बीकानेरNidarIndia.comसमता नगर स्थित ईशु नर्सरी मे बागवानों के लिए गोष्टी अयोजित की गई। इस दौरान तकनीक जानकरो ने उन्हें उच्च तकनीकी से अवगत कराया।
ऊघानविद्ध डाक्टर ईन्द्र मोहन वर्मा व रमेश कुमार गावडी़(अरोडा़) के तत्वाधान में उच्च तकनीकी के उधानिकी पेड़ पौधो की उन्नत  तकनीकी व ऊधानिकी के बारे में बता। कार्यक्रम में सोहन लाल बैद,काजरी के सेवा न्रिर्वत साईन्टिस्ट डा़ जे पी सिंह ने बीकानेर के स्थानीय पौधो पर प्रकाश डाला।
गोष्ठीमें नर्सरी आनर की ओर से सर्वसमति से एसोसिएशन की घोषणा की गई। इसमें रमेश अरोडां अधयक्ष, दारा यादव उपाधयक्ष, जमील सचिव , राजेन्द्र कोषाध्यक्ष, कार्य कारणी सदस्य विशाल सिंह,शम्भु सिंह, भेरा राम भंवर लाल को मनोनीत किया गया।

ईस गोषठी में लगभग 50 से 60 बागवानों ने भाग लिया , तथा बीकानेर बागवानी ऐसोसियेसन का सर्वसम्मती से नींव रखी, भगवान भारती अधयक्ष, सुख सिंह उपाधयक्ष, लक्षमण राम सचिव व अजीज बागवान कोषाध्यक्ष मनेनीत किया । रमेश अरोडा़ ने सभी का आभार जताया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *