बीकानेरNidarIndia.com आने वाले दिनों में बीकानेर रेलवे स्टेशन का कायापलट होने वाला है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बनाई जा रही है।
इस संबंध में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना में होने वाले कार्यों पर रेल अधिकारियों ने सांसद और केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ विस्तृत चर्चा की।
मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के प्लान पर विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के साथ पवन गुरावा, परियोजना प्रबंधक, गति शक्ति इकाई, अनिल कुमार रैना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अमित जैन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) और कई जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। बैठक में स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों, रेल उपयोगकर्ताओं को उनसे होने वाली सुविधा, उच्च गुणवत्ता, योजना के बजट तथा कार्यों के पूर्ण होने की अवधि पर चर्चा की गई।
अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए रेलवे के सभी विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बीजेपी शहर अध्यक्ष विजय आचार्य और देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित शामिल हुए।