बीकानेरNidarIndia.com अवध-आसाम ट्रेेन के सामान्य कोच के टॉयलेट में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है। जीआरपी लालगढ चौकी प्रभारी गजानंद आचार्य के अनुसार शव होने की सूचना उस वक्त मिली जब ट्रेेन वाशिंग लाइन पहुंची।
इस दौरान जब स्टाफ सफाई कर रहा था, तो एक जनरल कोच का बाथरूम अंदर से बंद था। कुछ देर प्रयास के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो उसे तोडकर अंदर देखा तो करीब 25 साल के युवक का शव पडा था। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर उसकी मौत हृदय आघात से हो सकती है। हलांकि शव को पीबीएम के मोर्चनी में रखवाया गया है।
चौकी प्रभारी के अनुसार मृतक की पहचान रणजीत सिंह निवासी उम्र 25, निवासी सारण, बिहार के रूप में हुई है। उसके परिजनों तक सूचना भिजवाई जा रही है। गौरतलब है कि अवध आसाम ट्रेेन सुबह करीब दस बजे लालगढ पहुंची थी, इसके बाद सफाई के लिए उसे वाशिंग लाइन भेज दिया गया।
जहां पहुंचने के बाद करीब 12 बजे जीआरपी को इसकी सूचना मिली। वहीं असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसाइटी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए; इसमें जाकिर, ताहीर हुसैन, राजकुमार खड़गावत और सोएब पहुंचे, पुलिस को सहयोग करते हुए शव को एंबुलेंस में डालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।