बीकानेरNidarIndia.com हिन्दू जाकरण मंच की ओर से हिन्दू नववर्ष पर इस बार भी धर्मयात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सोमवार को इस संबंध में एक प्रेस वार्ता स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रखी गई। इसमें हिन्दू जाकरण मंच के पदाधिकारियों ने यात्रा को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इसमें प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा 22 मार्च को नया शहर थाने के समीप स्थित एमएम ग्राउण्ड से दोपहर तीन बजे धर्मयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरभर से अलग-अलग मोहल्लों, उपनगर गंगाषहर सहित इलाकों से वाहनों और पैदल चलकर भी लोग मैदान में एकऋित होंगं।
जहां से फिर सामूहिक रूप से धर्मयात्रा रवाना होगी, जो गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट होकर शहर के भीतरी परकोटे होते हुए मोहता चौक, दाउजी मंदिर, कोटगेट होते, केईएम रोड होते हुए जूनागढ पहुंचेगी। जहां पर संतों का समागम होगा और भारत माता की महाआरती की जाएगी। इसमें बडी संख्या में लोग शामिल होंगे। प्रांत विधि प्रमुख एडवोकेट शैलेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से मॉडिफाइड डीजे पर रोक है, मोटरयान एक्ट की पालना पूरी तरह से की जाएगी।
वाहनों में स्पीकर बजाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सहमति दे रखी हैं। जेठानंद व्यास ने बताया इस बार धर्मयात्रा से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मयात्रा में संत आएंगे, जिनका आशीर्वाद महाआरती के दौरान मिलेगा। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था माकूल रहे, इसके बंदोबस्त किए जा रहे है।
चल रही तैयारियां…
धर्मयात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है। पूरे शहर में झंडिया और फरियां लगाई गई है। लोगों में इस धर्मयात्रा को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। इसमें लोग केसरिया साफा बांधकर शामिल होंगे।