बीकानेरNidarIndia.com इन्दिरा गांधी नहर के मरम्मत का कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस बार भी 60 दिन के लिए नहरबंदी होगी।
पूर्व में यह 65 दिन के लिए प्रस्तावित थी। राज्य सरकार ने इसे 60 दिन करने का निवेदन किया था, जिसे पंजाब सरकार ने सहमति दे दी है। अब नहरबंदी 26 मार्च से 24 मई तक रहेगी।
इस दौरान 26 मार्च से 30 दिन तक पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जाती रहेगी और आगामी 30 दिन तक नहर से पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। पंजाब सरकार के प्रिंसिपल सैकट?ी किशन कुमार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के समस्त जलाशयों और डिग्गियों को पूर्ण रूप भरने के निर्देश जारी किए है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित काश्तकारों की डिग्गियों को भी भरवाने का कार्य दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्य नहर में भी 10 स्थानों पर क्रॉस रेग्यूलेटर्स पर पानी का भण्डारण किया जाएगा। सिंचाई बारी समाप्त हो जाने पर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की शाखाओंए वितरिकाओं में भी यथासंभव पानी का भण्डारण करने की व्यवस्था की जाएगी।
बीते दो साल में चरणबद्ध रूप से इन्दिरा गांधी फीडर और नहर की रिलाईनिंग एवं मरम्मत का कार्य प्रत्येक वर्ष 60 दिवसीय नहर बन्दी लेकर किया जा रहा है।
पहले 65 दिन थी प्रस्तावित
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार एवं राजस्थान सरकार के मध्य बनी सहमति के आधार पर इस साल नहरबंदी 28 मार्च से 29 मई तक की अवधि के लिए जाने की अधिसूचना पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई है। पंजाब सरकार ने अधिसूचना में 65 दिन की नहरबंदी घोषित की थी। उसे कम कर 60 दिन कर दिया गया है।