बीकानेरNidarIndia.com मास्टर उदय फुटबॉल क्लब समिति की ओर से आयोजित की जा रही तीसरी मास्टर उदय गोल्ड कप प्रोतियोगिता में गुुरुवार का पहला मुकाबला नवलगढ़ की सूर्या क्लब ने 2-1 से जीत लिया। दूधिया रोशनी में मेजबान उदय क्लब के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में नवलगढ़ क्लब को 77 वें मिनिट में मिली पेनल्टी को टीम के खिलाड़ी ने गोल में बदल दिया। हलांकि नवलगढ़ की टीम ने शुरू से ही उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
मैच में पूरी तरह से आक्रमक रही। इस दौरान 22वें मिनट में नवलगढ़ के खिलाड़ी आशीष ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। मैच के 35वे मिनट में उदय क्लब के गौतम बिस्सा ने नवलगढ़ की रक्षापंक्ति को भेदते हुए आगे बढऩे का प्रयास किया लेकिन नवलगढ़ ने फॉल कर दिया। इससे उदय क्लब को एक पेन्लटी मिली, जिसे उदय क्लब के गौतम बिस्सा ने दमदार शॉट लगाकर गोल कर दिया, जिससे दोनों टीमें १-१ की बराबरी पर आ गई। मध्यांतर तक स्कोर को बराबरी पर रहा। इसके बाद 77 वे मिनट में नवलगढ़ को पेन्लटी मिली जिसे गोल में तब्दील करते हुए नवलगढ़ ने मेजबान उदय क्लब को 2-1 के स्कोर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
उदय क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर जागा ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस मदन गोपाल व्यास, बेसिक कॉलेज के प्रबंध निदेशक राम व्यास, अपेक्स ऑफ हॉस्पिटल के रीजनल हेड आशीष शर्मा मौजूद रहे।
क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार संपत मास्टर की स्मृति में दिया जाता है। वहीं बेस्ट स्कोरर,बेस्ट गोलकीपर,व्यक्तिगत पुरुस्कार पन्नालाल पुरोहित की स्मृति में प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि शुक्रवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच एलाइट क्लब जयपुर व जोधपुर अकादमी के बीच,दूसरा मैच कुनाड़ी क्लब कोटा और डीएफए सवाईमाधोपुर के बीच होगा।