बीकानेरNidarIndia.com बीते दिनों गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक पर हुए हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 16 फरवरी को इस संबंध में जनता प्याऊ निवासी निखिल पुरोहित(२९) पुत्र मदन मोहन ने पीबीएम में पर्चा बयान के जरिए मामला दर्ज कराया था कि वह अपने परिवार के साथ छोटा राणीसर बास में रहता है।
परिवादी ने बताया कि उसके घर पर दो-तीन साल पहले एक केफा था, इसको लेकर अनिल भाटी नामक व्यक्ति रंजिश रखने लगा। आरोप है कि भाटी ने दो साल पूर्व पुरोहित के घर पर फायरिंग की थी। लेकिन उस वक्त किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं कराया। क्योंकि रामेश्वरलाल माली ने पंच पंचायती करके दोनों में राजीनामा करवा दिया। बीते दिनों १६ फरवरी को शाम पांच बजे परिवादी अपने घर से मोटरसाइकिल पर पिज्जा का आर्डर देने के लिए मोहता सराय स्थित सलमान खान की दुकान गया था, जहां रेस्टोरेन्ट के आगे एक ब्ल्यू कलर की गाड़ी से एक व्यक्ति उतरा और उसने सीधे परिवादी पर फायर कर दिया।
मोटरसाइकिल तेज कर आगे निकला तो रेस्टोरेन्ट से सामने एक व्यक्ति ने लात मारकर बाइक को गिराया दिया और वहां पर अनिल भाटी निवासी राणीसर बास,गोपी तंवर, देव किशन निवासी राणीसर बास व अरुण उर्फ अन्ना माली और दो-तीन अन्य लोग आ गए। परिवादी के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी नवनीत सिंह को सौंपी गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरि शंकर के निर्देशानुसार और वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल की टीम ने अनिल भाटी पुत्र गिरधारीलाल उम्र 36 साल निवासी एमएस कॉलेज के पास, अरुण उर्फ अन्ना पुत्र अशोक कुमार माली उम्र 30 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी भैंरूजी मंदिर के सामने, ताराचन्द उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ माली उम्र 26 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी, पुलिस लाईन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।