बीकानेर : सार्वजनिक दीवारों पर पोस्टर लगाना पड़ा भारी, फर्म से ही हटवाए, कलक्टर के निर्देश के बाद हरकत में यूआईटी प्रशासन... - Nidar India

बीकानेर : सार्वजनिक दीवारों पर पोस्टर लगाना पड़ा भारी, फर्म से ही हटवाए, कलक्टर के निर्देश के बाद हरकत में यूआईटी प्रशासन…

बीकानेरNidarIndia.com सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से अपने किसी फर्म और उत्पाद के पोस्टर लगाना अब भारी पड़ेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला कक्टर भगवती कलाल के निर्देशानुसार नगर विकास न्यास की टीम ने गुुरुवार को कार्रवाई करते हुए श्री करणी कृपा ई-बाइक द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से पोस्टर लगाने पर फर्म से इन्हें हटवाया गया। इस दौरान दुकान को भी बंद रखा गया है।

नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि जयपुर रोड स्थित विभिन्न डिवाइडर्स पर नवनिर्मित स्कल्पचर्स पर श्री करणी कृपा ई-बाईक के विज्ञापन प्रदर्शित करते पोस्टर लगवाए गए। वर्तमान में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करने वालों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि फर्म को यह सभी पोस्टर हटवाने के साथ खराब हुए पेंटिंग कार्य को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक उसके द्वारा पोस्टर बैनर नहीं हटाए जाएंगे, उसकी दुकान को बंद रखा जाएगा।

यूआईटी तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने यह कार्रवाई की । आहूजा ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर बैनर लगाना अवैध है और यदि बिना अनुमति ऐसे बैनर चस्पा मिलते हैं तो संबंधित के विरुद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के सौन्दर्यकरण बिगाडऩे की स्थिति में सख्ती बरती जाएगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *