बीकानेरNidarIndia.com ऑन लाइन ठगी के बढ़ते मामलों के बीच बीते दिनों भाजपा के पूर्व पार्षद नरेश जोशी की व्हाटसप आइडी हैक करने का मामला सामने आया है।




इस संबंध में नरेश जोशी ने मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर उक्त मामले में जांच कराने की मांग उठाई है। जोशी ने इस संबंध में नया शहर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी। मामले के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व पार्षद जोशी के मोबाइल से 19 फरवरी को करीब 12 बजे व्हाटसप नम्बर 7846976590 डीपी लगाकर जोशी के परिवारजनों से मोबाइल नं. 6371850843/8794149510 पर फोन पे पर आर्थिक सहायता के नाम से रूपये मांगने के लिए मैसेज कर रहा है, यह सिलिसिला 21 फरवरी तक जारी है। पूर्व पार्षद ने पुलिस को अवगत कराया कि उनके रिश्तेदारों के कॉल उनके पास आ रहे हैं।
दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग…
पूर्व पार्षद जोशी ने प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करने दोषी के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने की मांग रखी है।


