खेल : किराड़ू वॉरियर्स बनी विजेता, पुष्करणा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता... - Nidar India

खेल : किराड़ू वॉरियर्स बनी विजेता, पुष्करणा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता…

बीकानेरNidarIndia.com धरणीधर मैदान में चल रही पुष्करणा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार रात दूधिया रोशनी में खेला गया।

रोमांचक मैच में किराड़ू वॉरियर्स विजेता बनी, टीम को २१ हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही अन्य खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। फाइनल में सेरेन सुपरस्टार उप विजेता रही, इस टीम को ट्रॉफी और 11 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। सेरेन सुपर स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए, जिसमें रवि व्यास ने 31 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किराडू वॉरियर्स ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदारी पारी खेलने और विकेट लेने पर अविनाश को मेन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्रदान किया गया। अन्नराज वॉरियर्स के प्रदीप पुरोहित को प्रतियोगिता का बेस्ट बल्लेबाज चुना गया, साथ ही केशव वॉरियर्स के आदित्य ओझा को बेस्ट विकेट कीपर का का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट फिल्डर का पुरस्कार आशीष जोशी को दिया गया।

शिक्षा मंत्री ने प्रदान किए पुरस्कार…

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, राम किशन आचार्य, भाजपा युवा नेता विजय मोहन जोशी, कन्हैयालाल कल्ला, महेंद्र व्यास, हेमंत किराड़ू, अशोक आचार्य सहित अतिथियों ने विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। संचालन विनय हर्ष ने किया। प्रतियोगिता के आयोजक राजा, अतुल, दाऊ, दिनेश ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ो, ऑनर, अंपायर, स्कोरर, साउंड मेन और एंकर को सम्मानित किया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *