क्राइम : अवैध पिस्टल सहित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, ऑपरेशन वज्र के तहत हुई कार्रवाई, बता रहे है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, देखें वीडियो... - Nidar India

क्राइम : अवैध पिस्टल सहित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, ऑपरेशन वज्र के तहत हुई कार्रवाई, बता रहे है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, देखें वीडियो…

Preview YouTube video #@bikaner पुलिस ने पकड़े हथियार

बीकानेरNidarIndia.com जिले में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है। इसमें अवैध हथियार तस्कर, मादक पदार्थों सहित गतिविधियों में लिप्त रहने वालों पर जिला पुलिस शिकंजा कसेगी।

जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ‘ऑपरेशन वज्र’ के तहत हथियार सप्लाई करने वालों को नामजद किया गया है, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्टल बरामद की गई है। इसमें पुलिस थाना नयाशहर, कोतवाली और गंगाशहर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार हथियारों के साथ रामधन उर्फ विक्रम पुत्र राजू चांवरिया निवासी नत्थूसर गेट, सिकन्दर भुट्टो पुत्र सतार खान निवासी भुट्टों का बास, मूलचंद सारण पुत्र मोहनराम निवासी बंगलानगर, रामचंद्र डूडी पुत्र हंसराज डूडी निवासी माणकासर को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मामलें दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह टीम रही सक्रिय..

अवैध हथियारों के साथ आरोपियों को पकडऩे में दीपचंद आरपीएस, वेदपाल पुनि., संजयसिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली, नवनीत उनि थानाधिकारी, रामकरण सउनि, दीपक यादव हैडकानि (साईबर सैल), दिलीपसिंह हैडकानि (साईबर सैल), कानदान हैडकानि, हंसराज हैडकानि, संपत हैडकानि, अब्दुल सतार हैडकानि, महावीर हैडकानि, देवेन्द्र कानि, लक्खविन्दर कानि, सूर्यप्रकाश कानि, श्रीराम कानि, राजूराम कानि, बाबुलाल कानि, महेन्द्र कानि, गोविंद कानि,पूनमचन्द्र, इसमें दीपक यादव हैडकानि और अब्दुल सतार हैडकानि की विशेष भूमिका रही।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *