बीकानेर : ईसीबी कार्मिकों के मुद्दे को लेकर 13 वें दिन भी जारी रहा अनशन, धरना स्थल पर किया रुद्राभिषेक... - Nidar India

बीकानेर : ईसीबी कार्मिकों के मुद्दे को लेकर 13 वें दिन भी जारी रहा अनशन, धरना स्थल पर किया रुद्राभिषेक…

बीकानेरNidarIndia.com ईसीबी कार्मिकों को पुन: नियुक्ति देने की मांग को लेकर भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में शनिवार को 13वें दिन भी आमरण अनशन धरना जारी रहा। शिवरात्रि के अवसर पर धरना स्थल पर ही रुद्राभिषेक किए गए। कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।

पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि सद्बुद्धि यज्ञ, भैंस के आगे बीन बजाना, मुंह पर ताले लगाने से लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध जताने के सभी प्रयास कर लिए गए हैं लेकिन प्रशासन व मंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जनाक्रोश प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने सरकार को चेताने का प्रयास भी किया लेकिन सरकार व मंत्री कुंभकर्णी नींद से नहीं जग रहे हैं। महावीर रांका कहा कि आने वाले दिनों इसके दुष्परिणा भुगतने पड़ेंगे। वहीं संघर्ष अनवरत जारी रहेगा जब तक कार्मिकों को पुन: नियुक्ति नहीं मिल जाती।

शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप तंवर की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को समर्थन देने का आह्वान किया। इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने कहा कि बीकानेर में एक मंत्री की हठधर्मिता के कारण ईसीबी प्रशासन हाईकोर्ट आदेशों की अवमानना कर कार्मिकों को नियुक्ति में बाधक बना बना हुआ है। बीकानेर की जनता इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान लोजपा जिला उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, विक्रम सांखला, भंवर सिंह आदि उपस्थित रहे।

पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पारस जैन, अजीज खान, नीर मंजूर, कोषाध्यक्ष रामकिशन सियाग, हरि गोदारा, चंद्रसिंह भदौरिया, जगदीश सियाग, राजू सियाग, छगनलाल सियाग, सीताराम सियाग, जीतू, किशन कुमार, राकेश, गजेन्द्र, संजय आदि उपस्थित रहे। अनशन पर मदन सारडा, निर्मल गहलोत, सीताराम सुथार, रतन जैपाल, रमेश भाटी डटे हुए हैं। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि अनशन के 13वें दिन धरनास्थल पर ही महादेव का अभिषेक किया गया।

इस दौरान रुद्रस्तोत्र पंचाक्षरी मंत्री सहित अनेक पाठ भी किए गए। इस दौरान राजेन्द्र गुप्ता, किशन ओझा, दीपक व्यास, रतनलाल पारीक, जय गोयल, लोकेश चतुर्वेदी, मधुसूदन शर्मा, शम्भू गहलोत, राजेन्द्र शर्मा, तेजाराम राव, पंकज गहलोत, आदर्श शर्मा, पवन सुराणा, आनन्द सोनी, विष्णु तंवर, लोकेश कच्छावा, विमला उपाध्याय, पूजा सिंह, वर्षा भाटी, बिरजू प्यारे मेगासर, मोहित बोथरा, राजेन्द्र व्यास, श्रवण नैण, प्रेम गहलोत, हिमांशु टाक, सिद्धार्थ नाहटा, अर्पित तंवर, तेजकरण कच्छावा उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *