रेलवे : दुंरतो एक्सप्रेस अब सप्ताह में चार दिन, गया स्टेशन पर होगा अस्थायी ठहराव... - Nidar India

रेलवे : दुंरतो एक्सप्रेस अब सप्ताह में चार दिन, गया स्टेशन पर होगा अस्थायी ठहराव…

बीकानेरNidarIndia.com अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने सियालदाह-बीकानेर एक्स्रपेस दुंरतो (सप्ताह में 04 दिन) ट्रेन का अब गया स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर सप्ताह में 04 दिन दुरंतो एक्सप्रेस 12 फरवरी से 06 अप्रेल तक (प्रत्येक सोम, बुध, गुरू व रवि को) सियालदाह से रवाना होगी यह ट्रेन गया स्टेशन पर रात 11:10 बजे आएगी और 11:12 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12260, बीकानेर-सियालदाह सप्ताह में 04 दिन दुरंतो एक्सप्रेस 10 फरवरी से 06 अप्रेल तक (प्रत्येक सोम, मंगल, गुरू व शुक्र) बीकानेर से रवाना होगी वह गया स्टेशन पर 06:47 बजे पहुंचेगी और 06:49 बजे रवाना हो जाएगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *