बीकानेरNidarIndia.com दोस्त बताकर फोन पर भेजा लिंक, जब उस पर क्लिक किया तो खाते से निकल गए 16 हजार 700 रुपए, इसके बाद परीवादी ने साइबर सैल में इसकी शिकायत दर्ज कराई।




पुलिस के अनुसार मामला कोलायत के कोटड़ी निवासी पीडि़ता सुनिता पत्नी नेमाराम का है। परीवादी ने पांच फरवरी को सीसीआरसी को कॉल करके बताया कि 04 फरवरी को उसके पास अज्ञात नम्बर से कॉल आया कि वो आपका दोस्त बोल रहा है, और आपके खाते में रुपए डालवा रहा हूं फिर उसने पीडि़ता के फोन पे पर एक लिंक भेजा और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, सुनिता के स्टेट बैक ऑफ इंडिया के खाते से 16,700 रूपए अनाधिकृत कट गए। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर साइबर सैल के प्रभारी देवेन्द्र उनि. के नेतृत्व में प्रदीप कानि ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व युपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड हुई राशि को होल्ड करवाया दिया।
इसके बाद 10 फरवरी को पीडि़ता सुनिता पत्नी नेमाराम के खाते मे 16,700 रुपए रिफण्ड करवाए गए। इसके बाद जब पीडि़ता के पास रिफण्ड राशि का मैसेज मोबाइल पर आया तो, सुनिता के परिजनों ने सीसीआरसी कार्यालय पहुंचकर खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस का आभार जताया।
