बीकानेरNidarIndia.com छीना-झपटी के एक मामले में कोटगेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 01 मोटरसाइकिल व 35 मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है।





पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को मोहम्मद फारुक तेली पुत्र मोहम्मद अयूब उम्र 34 वर्ष निवासी तेलियों की मस्जिद के पास, फङ बाजार कोटगेट थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 जनवाी को उसकी मोटरसाइकिल रविन्द्र रंगमंच के पास से चोरी हो गई थी। इस रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर तफ्तीश रामस्वरुप हैडकानि ने शुरू की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शालिनी बजाज वृताधिकारी वृत सदर के सुपरविजन में शहर बीकानेर में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल चोरी व मोबाइल चोरी, छीना-झपटी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी के निर्देश दिए और सूचनाएं एकत्रित की गई।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में थाना से श्री रामस्वरुप हैडकानि 278 मय गठित विशेष टीम ने मुखबीर मामूर कर व तकनीकी साधनों से चोरी को ट्रेस आउट किया। उक्त मामले में सचिन पुत्र रविन्द्र सिंह कश्यप जाति मेहरा उम्र 26 साल निवासी बागवानों का मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी, भवानी पुत्र रामसिंह जाति मेहरा उम्र 20 साल निवासी नगर निगम के पीछे मेहरों का बास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा वाहन मोटरसाईकिल जब्त किया और अलग-अलग कंपनियों के 35 मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ जारी है।







