बीकानेरNidarIndia.com नया शहर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात का 24 घंटे में पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया। इस मामले में दो लोगों को बीकानेर डीएसटी, जोधपुर डीएसटी के सहयोग से दस्तयाब किया।
पुलिस के अनुसार गैस सिलेण्डर विक्रेता व्यापारी राजाराम बिश्नोई के साथ सोमवार को अज्ञात दो मोटरसाईकिल सवार युवकों ने करीब डेढ़ लाख की लूट कर फरार हो गए थे, इस पर पुलिस थाना नयाशहर में प्रकरण दर्ज किया गया। बीकानेर शहर में बढ़ रही लूट व छीना झपटी की वारदातों को अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने मॉनिटरिंग करते हुए पांच टीमों का गठन कर अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर को निर्देश प्रदान किए। साथ ही सभी एसएचओ की तत्काल बैठक लेकर निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हाल में हुई लूट की वारदातों को ट्रेस आउट करने के निर्देश जारी किए।
जिस पर गठित टीमों ने तुरन्त कार्यवाई करते हुए पूर्व में चालान शुदा अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ की गई और दीपचंद आरपीएस वृताधिकारी वृत नगर व वेदपाल पु.नि. के नेतृत्व टीम ने संदिग्ध पर रेड की गई और लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर लगातार निगरानी रखी और बीकानेर जिले से बाहर जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी करवायी गई। इस पर टीम तकनीकी विश्लेशण व सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई।
इस दौरान बदमाशों के जोधपुर की तरफ जाने के इनपुट प्राप्त हुए थेे, जिस पर बीकानेर पुलिस ने जोधपुर पुलिस के सहयोग से उक्त घटना को कारित करने वाले शातिर बदमाशों को दस्तयाब किया गया । जिनके नाम पते पूछे तो अपने नाम मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नं2 लालगढ़, दूसरे ने अपना नाम चन्द्रसिंह पुत्र करणीसिंह जाति राठौड राजपूत उम्र 23 साल निवासी गली नं. 18 रामपुरा बस्ती लालगढ़ बताया। पूछताछ करने पर उन्होंने उपर्युक्त लूट करना स्वीकार किया और फरारी काटने के लिए जोधपुर की तरफ आना बताया। इसके बाद बीकानेर शहर में और भी वारदातें कबूली है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।
यह टीम रही सक्रिय…
आरोपियों को तलाश करने में महेन्द्र दत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, वेदपाल पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, सुशीला उनि पुलिस थाना नयाशहर,दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल, दिलीपसिंह हैडकानि साईबर सैल, अब्दुल सतार हैडकानि डीएसटी,देवेन्द्र कानि डीएसटी थाना नयाशहर,छगन कानि पुलिस थाना नयाशहर सक्रिय रहे।