बीकानेर : प्रेस फोटोग्राफरों को मिला सम्मान, जिला उद्योग संघ की पहल... - Nidar India

बीकानेर : प्रेस फोटोग्राफरों को मिला सम्मान, जिला उद्योग संघ की पहल…

बीकानेरNidarIndia.com रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वाजारोहण के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कोरोना काल में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जीवन की परवाह किए बैगर कोरोना के विकराल रूप को अपने केमरे में कैद कर शहरवासियों तक पहंचाई।

ऐसे प्रेस फोटोग्राफरों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र विश्नोई पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रेंज बीकानेर ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सैदव सभी के साथ है। हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो भ्रष्ट्राचार रोकने में विभाग की मदद करें।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि बीकानेर का औद्योगिक भविष्य काफी उज्जवल है। बीकानेर में गैस पाइप लाइन स्वीकृत होने के साथ-साथ मेगा फूड पार्क की भी सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। कार्यक्रम में उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वाणिज्य प्रबंकध जितेंद्र शर्मा ने कहा कि आज देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को मिलकर राष्ट्र की भावना के साथ रहने का संकल्प लेकर देश की अखंडता व एकता में भागीदारी निभानी है।

रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि रीको का यह पूरा प्रयास रहेगा कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली एवं सफाई संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा । बीकानेर एयरपोर्ट डाइरेक्टर सांवर मल ने बताया कि राज्य सरकार की सहमति मिलने के साथ जल्द ही बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में अजीज भुट्टा, दिनेश गुप्ता, मनीष पारीक, नौशाल कादरी, विक्रम जागरवाल, गुलाम रसूल, महेंद्र मेहरा, राजेश छंगाणी, गिरिराज भादाणी, रामरतन मोदी, घनश्याम स्वामी, धीरज जोशी सहित प्रेस फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया। साथ ही जिला स्तर पर सम्मानित नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम, समाजसेवी दमालाल झंवर, मोहर सिंह यादव व राज्यस्तरीय रायफल शूटिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त श्रेया चांडक और राष्ट्रीय स्तर की जूनियर वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त केशव बिस्सा व कोरोना योद्धा विनय आचार्य का समान किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया, वीरेन्द्र किराड़ू, पदम जैन, विजय नौलखा ने विचार रखे।

इस अवसर पर श्यामसुन्दर सोनी, राजेन्द्र डीडवानीया, सुरेंद्र जैन, महेश कोठारी, ओमप्रकाश करनानी, लूणकरण सेठिया, विनोद गोयल, भंवरलाल चांडक, के.के. मेहता, जगदीश चौधरी, रूपचंद अग्रवाल, हरिकिशन गहलोत, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, शशि मोहता, किशनलाल बोथरा, चंद्रप्रकाश नौलखा, विजय चांडक, किशन मूंधड़ा, राज चांडक, विजय जैन, पुनीत शर्मा, दाऊलाल खुडिया, मांगीलाल सुथार, गुरदीप शर्मा, घनश्याम नोख्वाल, संजय गोयल, महावीर दफ्तरी, विपिन मुसरफ, एस के राठी, दुष्यंत आचार्य, कमल राठी, सुरेश पेडीवाल, सुनील सारडा, जिला उद्योग केंद्र से पूजा शर्मा, मनीष सुथार, नरेंद्र ओली, आशानंद कल्ला, मुहम्मद रियाज, पृथ्वी मेहरा आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में दीपिका खुडिया ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने आभार जताया। संचालन गौरव मूंधड़ा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *