बीकानेरNidarIndia.com बीते दिनों हुई चैन स्नेचिंग मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। टीएसटी टीम ने मशक्कत के बाद हनुमानगढ़ से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने बीते दिनों दाऊजी रोड पर दिन दहाडे एक महिला के गले से चैन छीनकर भाग गए थे।




आरोपियों को पुलिस ने हनुमानगढ़ के डबलीजाटान से दबोच लिया है। पुलिस के अनसुार दोनों युवकों का पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस की पूछताछ जारी है, फिलहाल इन्होंने बीकानेर से एक मोटरसाइकिल चुराने की बात कबूली है, इसी बाइक से दोनों ने चैन स् नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था, गौरतलब है कि घटना 18 नवंबर की है, जब एक महिला बीकानेर में अपने पुत्र को लेकर खरीदारी कर रही थी, इस दौरान स्कूटी पर बैठी हुई इस महिला की चैन पर झपट्टा मारकर आरोपी भाग गया था, लेकिन उसकी यह करतूत कैमरे में कैद हो गई थी, घटना के इतने दिनों बाद अब पुलिस को कामयाबी मिली है।
