बीकानेर : राजनीति के अजातशत्रु थे भैरोंसिंह शेखावत, जन्म शताब्दी समारोह में बोले वक्ता, शामिल हुए भाजपा के नेता... - Nidar India

बीकानेर : राजनीति के अजातशत्रु थे भैरोंसिंह शेखावत, जन्म शताब्दी समारोह में बोले वक्ता, शामिल हुए भाजपा के नेता…

बीकानेरNidarIndia.com पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह रविवार को रविन्द्र मंच पर आयोजित किया गया। जन्मशताब्दी समारोह समिति के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरों सिंह शेखावत की भूमिका विषय पर हुए व्याख्यान में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कहा कि राजनीति में भैरोंसिंह शेखावत अजातशत्रु थे।

उन्होंने राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास में 1952 से लेकर उपराट्रपति बनने तक अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। सड़क से सदन तक अपनी प्रभावी और जरूरी भूमिका निभाकर इतिहास में अमर हो गए। राजशाही से लोकशाही के दौर में 1952 में दातारामगढ़ विधानसभा से चुनाव जीतकर उपराट्रपति बनने तक के सफर में भैरोंसिंह शेखावत ने ना केवल लोकतंत्र को समृद्ध किया बल्कि नए प्रतिमान स्थापित किए। राठौड़ ने कहा कि उनकी अंतोदय योजना आज केंद्र और कई राज्यों की सरकारों में विभिन्न नामों से चलाई जा रही है, एक राजनेता के रूप में शेखावत ने राजस्थान के लोकतांत्रिक इतिहास को समृद्ध करने में अपनी अमिट छाप छोड़ी।

आयोजन समिति के संयोजक भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भैरोंसिंह के एक वक्तव्य ‘राज के खजाने पर पहला हक गरीब का है और वे लूट जाए तो कोई गम नहींÓ का जिक्र किया, सुरेन्द्र सिंह भैरो सिंह जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन की आवश्यकता की बात कही, शेखावत ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भैरोंसिंह के जीवन से सीखने का आह्वान किया।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शेखावत के लोक जुड़ाव और उनकी विधाई पकड़ के विषय पर संस्मरण सुनाते हुए विराट व्यक्तित्व को स्मरण किया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज के दौर में शेखावत के विचारों की उपादेयता पर प्रकाश डाला और भरोसा दिलाया कि शेखावत के बताए कदमों पर आगे बढऩे का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले कार्यकर्ता अशोक कुमार भाटी,विजय उपाध्याय और विनोद रावत का सम्मान किया गया। साथ ही कई महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व कुलपति डॉ.एके गहलोत, बार संघ के सभापति एडवोकेट मुमताज अली भाटी ने की। इस मौके पर बीकानेर भाजपा के प्रभारी ओम सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शशि शर्मा, उद्यमी जुगल राठी, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, रामगोपाल सुथार, वासुदेव चावला, क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *