
बीकानेरNidarIndia.com कोटगेट थाना क्षेत्र में बीते दिनों रेलवे मैदान में डांडिया कार्यक्रम के बाद हुई मारपीट में चाकू से वार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में २ अक्टूबर को परिवादी दिनेश कुमार मोदी ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि एक अक्टूबर की रात रेलवे मैदान में डांडिया का कार्यक्रम देखने के लिए उसका पुत्र मधुसुदन मोदी गया हुआ था, जिसके साथ समीर, जुबेर, शाहरूख सहित दो-तीन अन्य ने मारपीट की और उसके पेट में चाकू मारा, इसके बाद उसका उपचार पीबीएम में चला। घटना की जांच सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मणराम ने की।
वृत्ताअधिकारी वृत नगर दीपचन्द के सुपरविजन में कोटगेट थाना प्रभारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर लक्ष्मणराम सउनि,अशोक कुमार हैडकानि, मुकेश कुमार हैड कानि की टीम ने भरसक प्रयास और आसूचना संकलन कर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सैल से दिलीप कुमार तकनीकी सहायता से वांछित आरोपी जुबेर खान को २० अक्टूबर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।
