

बीकानेरNidarIndia.com प्रदेश माली सैनी महासभा के पूर्व महासिचव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब गहलोत की दूसरी पुण्य तिथि रविवार को मनाई जाएगी।
इस मौके पर नोखा रोड स्थित सम्पत पैलेस में एक श्रद्धांजलि सभा होगी, साथ ही चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इसमें रोग विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों को परामर्श देंगे। इसमें जरूरतमंद व्यक्ति मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसुति, गेस्ट्रो एवं लिवर, ईएनटी हेड व नेक, यूरोलॉजी से संबंधित समस्याओं के लिए विभिन्न डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श ले सकेंगे।
आयोजन से जुड़े नरेन्द्र गहलोत के अनुसार शिविर में मेडिसिन के डॉ.विकास पारीक, जनरल सर्जरी के डॉ.बजरंग टाक, स्त्री रोग एवं प्रसुति विभाग के डॉ.भावना दास, गेस्ट्रो एवं लिवर स्पेशलिस्ट डॉ.निशांत वर्मा, ईएनटी, हेड एवं नेक विभाग डॉ.नितिन गुप्ता, डॉ प्रवीण छींपा,यूरोलॉजी के डॉ.अशोक कुमार सोखल मौजूद रहेंगे।
