बीकानेरNidarIndia.com विद्यार्थी के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल की भी अहमियत है। यही वजह है कि बेसिक पीजी कॉलेज के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में पारंगत है। कॉलेज की उपलब्धियों को लेकर बुधवार को अध्यक्ष रामजी व्यास पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होंने बताया कि आज बेसिक पीजी महाविद्यालय शिक्षा के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान, खेलकूद , स्काउ-गाइड, एनएसएस सहित प्रत्येक गतिविधियों में बढ़चढकर भागीदारी निभा रहे हैं। इसकी असल वजह है यहां प्रत्येक विषय के विशेषज्ञ अध्यापक विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी कराते हैं। फिर बात चाहे विज्ञान, वाणज्यि, कला, कम्प्यूटर किसी भी विषय की क्यों नहीं हो, इन विषयों के विद्यार्थी पूरी तरह पारंगत होते है। रामजी व्यास ने बताया इसके लिए वाकायदा संबंधित विषय का अध्यापक उन विद्यार्थियों को भ्रमण पर ले जाते है।
इस वर्ष 518 विद्यार्थी प्रथम…
बेसिक पीजी कॉलेज के अध्यक्ष रामजी व्यास के अनुसार इस साल जिन कक्षाओं के अब तक परीक्षा परिणाम सामने आए हैं, उनमें ५१८ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए है। अभी एक-दो विषयों का परिणाम आना शेष है। ऐसे में निजी कॉलेजों में बेसिक अपना श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है।
खेलों में लहराया परचम…
अध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज शिक्षा के साथ ही खेलों में भी लगातार बेहतर परिणाम दे रही है। कॉलेज की एक छात्रा तैराकी में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा अन्य खेलों में भी विद्यार्थी अपना उम्दा परिणाम दे रहे हैं। रामजी व्यास के अनुसार इस साल बेसिक पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय की ओर से साइक्लिंग की प्रतियोगिता की मेजबानी करने की जिम्मेवारी सौंपी है।
पत्रकारिता कोर्स शुरू करने की मंशा…
बेसिक पीजी कॉलेज के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि भविष्य में उनकी मंशा कॉलेज में पत्रकारिता कोर्स शुरू कराने की है। इसकी प्रक्रिया भी चल रही है। एनओसी मिल चुकी है, अब विश्वविद्यालय से सहमति का इंतजार है। कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस साल कॉलेज में ई-लाइब्रेरी शुरू की गई है। इसका फायदा विद्यार्थियों को मिल रहा है। प्रेस वार्ता में कॉलेज के व्याख्याता मुकेश ओझा, रितेश पुरोहित, रमेश पुरोहित ने भी विचार रखे।