बीकानेरNidarIndia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से गुरुवार को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके लिए सुबह 7 से 10 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
इस दौरान हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्या कुंज, शिवबाड़ी चौराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी (एचटी), सम पार्ट ऑफ़ के. के. कॉलोनी, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, हरिजन बस्ती, चांद कॉलोनी, तिलक नगर, सूरजपुरा, अशोक नगर, स्वर्ण जयंती, तिलक नगर मस्जिद के पीछे, ठाकुरजी मंदिर, नत्थूसर पानी टंकी, हरोलाई हनुमान मंदिर, नाथसागर, जुगल भवन, भट्ठड़ों का चौक, बेणीसर बारी, बजरंग कॉलोनी, जोगमाया मंदिर, सुथारों की तलाई के पास, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए, बी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
Post Views: 51