क्राइम : कुरियर लूट वारदात का पर्दाफाश, बीकानेर पुलिस ने तत्परता दिखाते पांच लोगों को किया बापर्दा गिरफ्तार, करीब पौने २ करोड़ के जेवरात जब्त.... - Nidar India

क्राइम : कुरियर लूट वारदात का पर्दाफाश, बीकानेर पुलिस ने तत्परता दिखाते पांच लोगों को किया बापर्दा गिरफ्तार, करीब पौने २ करोड़ के जेवरात जब्त….

बीकानेरNidarIndia.com सदर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कुरियर कार्मिक से लूट करने के आरोपियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को बापर्दा हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। इस संबंध में शाम को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने एक पत्रकार वार्ता बुलाई और पूरी घटना का पर्दाफाश किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात की जब सुबह सूचना मिली तो, इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही पुलिस टीम काम में जुट गई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।

बिना नम्बरी गाड़ी में आए लूटरे…

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सिरोही जिला निवासी तोलाराम प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी आज सुबह करीब नौ बजे अहमदाबाद से मिलन ट्रेवल्स से सोने-चांदी के सामान का कुरियर लेकर बीकानेर पहुंचा जिसकी कीमत करीब १.७५ करोड़ है। तोलाराम अपने सहकर्मियों के साथ यह सामान लेकर मिलन ट्रेवल्स से कुरियर ऑफिस के लिए वेगनार गाड़ी में रवाना हुआ था, जब थोड़ी ही दूर पहुंचे तो सामने से एक बोलेरो केम्पर बिना नम्बर की गाड़ी आई उस में सवार लोगों ने गाड़ी आगे लगा दी बाद में पिस्तोल दिखाकर गाड़ी में रखा सारा सामन ले कर फरार हो गए, गाड़ी में तोड-फोड़ भी की। इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई। साथ ही जिले के सभी पुलिस थानाअधिकारियों को उक्त बोलेरो गाड़ी को दस्तयाब कर आरोपियों को राउण्ड अप करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता…

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार, वृत्ताधिकारी पवन कुमार, थानाधिकारी सदर विकास बिश्नोई, डीएसटी टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से जायजा लिया। इस दौरान उक्त बिना नम्बरी गाड़ी के जयपुर-जोधपुर बाईपास से नापासर की ओर जाने की सूचना मिली थी, इस पर नापासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, जसरारसर थानाधिकारी देवीलाल, देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह को घटना की गंभीरता को लेने के लिए कहा गया।

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गाड़ी को मूंडसर गांव की रोही में देखा गया है, इस दौरान थानाधिकारियों की टीम ने मूंडसर की रोही में भैराराम की ढाणी में एक बोलेरो केम्पर गाड़ी दिखाई दी जिस पर उक्त गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आरोपियों को पकडऩे की कोशिश चेतावनी देने के बाद भी अभियुक्त ने आत्म समर्पण नहीं ंकिया और बल्कि एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पर फायर किए, दूसरे अभियुक्त ने थानाधिकारी जसरासर देवीलाल की तरफ पिस्तोल तान दी, बचाव करते हुए थानाधिकारी देवीलाल ने पम्प एक्सन गन से दो राउण्ड फायर किए। इसके बाद बदमाश घबरा गए और खेतों में भागने लगे, इस दौरान सदर थानाधिकारी विकास बिश्नोई, थानाधिकारी जसरासर देवीलाल और थानाधिकारी नापासर जगदीश पाण्डर व डीएसटी हेड कानि दीपक यादव ने मय टीम संदिग्ध अभियुक्तों को काबू किया। पुलिस में डकैती की घटना में प्रयुक्त हथियार मय राउण्ड व केम्पर गाड़ी, लूटे गए समस्त जेवरात जिनकी कीमत करीबन 1.75 करोड रुपए को बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ नापासर थाने में पुलिस पर जानलेवा हमला करने का अलग से मुकदमा दर्ज किया गया।

रहा है अपराधिक रिकार्ड…

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि उनका पूर्व में अपराधिक रिकार्ड रहा है। गम्भीर वारदात में आदतन शामिल रहे है। उक्त वारदात करने में अन्य लोगों के शामिल होने की भी पूर्ण संभवना है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने इसके लिए पहले रेकी की थी। फिर आज वारदात को अंजाम दिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *