बीकानेरNidarIndia.com सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े एक कुरियर कंपनी के कार्मिकों के साथ लूट का मामला सामने आया है। पिकअप में सवार होकर आए लुटेरों ने मनीष गार्डन इलाक़े में वारदात को अंजाम दिया।
कुरियर कंपनी का कार्मिक वेगनआर कार में सवार था। लुटरों ने कार के आगे पिकअप को लगाकर की लूट की वारदात की। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस प्रकरण में पांच जनों को पकड़ा है, हलांकि थाने में अभी तक इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं है, मगर सूत्रों की माने तो एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया, सदर सीआई विकास बिश्नोई, जसरासर एसएचओ देवीलाल, डीएसटी प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम ने 50 किलोमीटर तक पीछा कर इसमें पांच लुटेरों को पकड़ा है। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।
Post Views: 63