राजस्थान : कर्मचारियों के ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर यह संगठन करेगा आंदोलन, गठित हुआ अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच, कमल नारायण आचार्य होंगे प्रदेश संयोजक... - Nidar India

राजस्थान : कर्मचारियों के ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर यह संगठन करेगा आंदोलन, गठित हुआ अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच, कमल नारायण आचार्य होंगे प्रदेश संयोजक…

बीकानेरNidarIndia.com कर्मचारियों के हितों की लड़ाई के लिए अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का गठन किया गया है। इसके प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि इसके माध्यम से ग्रेड पे 3600करने के लिए आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश के बाबू भाईयों को ग्रेड पे कम होने के कारण आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। जो संवर्ग बाबू संवर्ग से कम वेतनमान ले रहे है, अथवा समान वेतनमान में थे उनका ग्रेड पे 3600 कर बाबू को आर्थिक बराबरी से पीछे धकेल दिया गया।

राजस्थान सरकार ने संगठन प्रमुख मांग ग्रेड पे 3600 को दरकिनार कर दिया गया है। आचार्य के अनुसार 2013 में अधीनस्थ विभागों, संघों, महासंघों, आरपीएससी के प्रतिनिधियों ने और समस्त बाबू भाईयों ने एकत्रित होकर नागौर में अपने हक के लिए ग्रेड पे 3600 की पूरजोर आवाज उठाई थी, अब पहली बार बाबुओं के लिए एक मंच तैयार किया गया है। अब परिस्थितियों के अनुसार बाबू भाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए आज नवरात्रा स्थापना के पावन दिवस पर एक आपात बैठक आयोजित की गई जिसमें विचार विमर्श और गहन चिंतन किया गया। इसमें वरिष्ठ साथी मदनमोहन व्यास के प्रांतीय संरक्षण और मार्गदर्शन में अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की स्थापना की गई है। आंदोलन के संबंध में एक नोटिस मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर को आंदोलन 27 सितंबर को दोपहर एक बजे जिला कलक्टर बीकानेर के माध्यम से दिया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *