बीकानेरNidarIndia.com राष्ट्रीय पशु पोषण और पशु कल्याण अकादमी की ओर से वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो. आर.के धूडिय़ा को प्रतिष्ठित फैलो अवार्ड से नवाजा गया है।
प्रो. धूडिय़ा को नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर (मध्य प्रदेश) में ‘सतत् पशुधन उत्पादन के लिए समन्वित पोषण, स्वास्थ्य और विस्तार दृष्टिकोण’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में पशु पोषण के क्षेत्र में विशेष कार्यों के तहत यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रो. धूडिय़ा को पशु पोषण के क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधान व उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इनके कई राष्ट्रीय अनुसंधान शोध पत्रिकाओं में शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं।
प्रो. धूडिय़ा इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में एक तकनीकी सत्र के चेयरमैन भी हैं। देश की प्रतिष्ठित पशुपोषण एसोसिएशन, अखिल भारतीय पशु पोषण सोसाइटी और इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ केनाइन प्रैक्टिस की ओर से पूर्व में भी प्रो. धूडिय़ा को फैलो अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. धूडिय़ा वर्तमान में वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति के विशेषाधिकारी एवं निदेशक प्रसार शिक्षा है।