बीकानेरNidarIndia.com राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित भगवानपुरा में स्टार्क फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
स्टार्क फाउंडेशन की प्रतिनिधि माधवी जोशी के अनुसार विद्यालय में बच्चों की कक्षानुरूप आवश्यकता को देखते हुए अभ्यास पुस्तिकाएं, पैन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर आदि के सेट वितरित किए गए। फाउंडेशन के गौतम पाण्डे ने बताया कि उनका संगठन संस्थान के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर स्टार्क फाउंडेशन की ओर से भावना खत्री, सोनल, रेनू, मूलचंद, हर्षवर्धन, अफराज, प्रीति आदि मौजूद रहे।
विद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. रोहताश पचार ने स्टार्क फाउंडेशन का आभार जताया। विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री का सदुपयोग करने और निरंतर स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया।