राजस्थान : दलित-अल्पसंख्यकों पर बढ़े हैं अत्याचार, बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पदाधिकारी बोले अब बर्दाश्त नहीं करेंगे, चुनावों में सिखाएंगे सबक... - Nidar India

राजस्थान : दलित-अल्पसंख्यकों पर बढ़े हैं अत्याचार, बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पदाधिकारी बोले अब बर्दाश्त नहीं करेंगे, चुनावों में सिखाएंगे सबक…

बीकानेरNidarIndia.com बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू गांव में स्थित जीनगर भवन में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे के पूरक है।

आज दलितो-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। बीकानेर के जिला प्रभारी (मुख्य प्रभारी) अताउल्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आने वाला है, इन पार्टियों को सबक सिखाने का। अताउल्ला ने कहा कि आने वाले चुनावों में बसपा अहम भूमिका में रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी से कमर कस कर तैयार हो जाए, बहुत सहन कर लिया, अब नहीं होगा। अत्ताउल्ला ने कहा कि अब हताश-निराश होने का समय बीत चुका है, ऐसे में पूरे उत्साह और जोश के साथ तैयार हो जाए। मुख्य प्रभारी ने दावा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता की चाबी बसपा के पास होगी।

इस दौरान कोलायत विधानसभा अध्यक्ष ताराचंद मेघवाल ने सभा की अध्यक्षता की। जिलाध्यक्ष प्रताप राम काटिया, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार हटीला, जिला महासचिव मनोज श्रीदेव, बीकानेर पश्चिम विधानसभा महासचिव मोहम्मद साजिद मुगल, फैजल खान, अरमान अली कुरैशी मौजूद थे। इससे पूर्व पदाधिकारियों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, बसपा संस्थापक काशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

साफा पहनाकर किया सम्मान…


कार्यक्रम में वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी अताउल्ला का माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में गंगाराम जीनगर ने कहा कि घर-घर जाकर जिनगर समाज को बाबा साहेब के मूवमेंट व बसपा विचार से अवगत करावाएंगे। ताकि बसपा को मजबूती मिल सके। कार्यक्रम में प्रताप राम कविया, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार हटीला, हरिनारायण लेघा, साजिद मुगल, नूर मोहम्मद, हड़मानाराम जिनगर, मो. आसीफ कुरैशी, हाकम अली, हसन, मनोज नाई, शंकरलाल भाटिया, गुलाम फरीद, गुलाम रहवानी, हाकम अली, जाकिर हुसैन, ताराचंद मेघवाल ने भी विचार रखे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *