राजस्थान : बीकानेर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाए, गुजरात सम्मेलन में बोली बीकानेर महापौर... - Nidar India

राजस्थान : बीकानेर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाए, गुजरात सम्मेलन में बोली बीकानेर महापौर…

बीकानेरNidarIndia.com भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन गांधीनगर गुजरात में चल रहा है। सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को उद्घाटन भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया।

इस दौरान करीब 47 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी ने शहरों की सरकार को मजबूत करने और लगातार जनहित में कार्य करने की दिशा में चर्चा की और गुजरात में हुए नवाचारों से अवगत करवाया । सम्मेलन में बीकानेर के एसटीपी प्लांट,एमआरएफ प्लांट समेत पिंक ऑटो जैसे नवाचारों की भी सम्मेलन में वक्ताओं ने सराहा। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बीकानेर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का सीधा लाभ निकायों को देने को लेकर चर्चा की।

उपमहापौर से संवाद कर उनके क्षेत्रों में हुए नवाचारों और जनउपयोगी परियोजनाओं को बीकानेर में लागू करने और प्रधानमंत्री से मिले मार्गदर्शन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। केंद्रीय मंत्री से भी बीकानेर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है।
इस दौरान उपमहापौर राजेंद्र पंवार भी महापौर के साथ मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *