बीकानेरNidarIndia.com शहर में मोटरसाइकिल चोरों के हौसले बुलंद है। दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। नया शहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को बाइक चोरी के मामले में निरुद्ध किया है। यह नाबालिग नयाशहर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
इस संबंध में भैराराम भुटिया ने १६ सितंबर को मामला दर्ज कराया था कि उसकी मोटरसाइकिल जो घर के आगे खड़ी थी, उसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया।। बाद में उसने सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो उसमें उक्त आरोपी साफ दिख रहा था, भुटिया ने पुलिस को घर के आगे लगे सीसीटीवी फुटेज दिए।। इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की, बाद में मुखबीर से सूचना मिली की चोरी की बाइक वह शख्स बेचने की फिराक में है, इस पर पुलिस ने पूगल रोड पर मोटरसाइकिल लिए खड़े एक बालक से पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने उसे निरुद्ध किया। पुलिस की पूछताछ में उस बालक ने दो मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदत स्वीकार की है। अनुसंधान अभी जारी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी वेदपाल शिवरान, हंसराज, अमरसिंह, रमेश और कैलाश शामिल थे।
लगातार हो रही घटनाए…
बीकानेर में मोटरसाइकिल चोरों की पौबारह है। चोर बेहिचक अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। हर रोज किसी न किसी थाना क्षेत्र से एक-दो बाइक चोरी हो रही है।