बीकानेरNidarIndia.com ‘जंगल बिच भैरूंनाथ थारे कुण करग्यों शृंगार, कुण लायो प्रसाद…सरीखे के भजनों से कलाकारों ने समां बांध दिया। अवसर था श्री शिवशक्ति साधना पीठ की ओर से आयोजित भजन संध्या का।
नत्थूसर गेट बाहर स्थित बड़ा गणेश मंदिर के आगे हुई इस संध्या में भजनों की ऐसी सरिता बही की श्रोता मंत्रमुग्द हो गए। देर रात तक चले इस भक्ति संगीत कार्यक्रम में गायक गौरीशंकर सोनी ने ‘मनड़ा लाग्यो मेरो यार फकीरी में…, हर-हर महादेव, सरीखे भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं रामकुमार व्यास ने ‘जंगल बिच भैरूंनाथ…, कुमार महेश किराड़ू ने बलभेश दिवाकर की रचना ‘रंग-रंगीलों छैल-छबीलो प्यारो राजस्थान… की दमदार प्रस्तुति देकर खूब दाद बटौरी।
भागवताचार्य कोलकाता प्रवासी पंडि़त किराड़ू का सम्मान
गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ के अधिष्ठाता भैरव उपासक पंडित मनमोहन किराडू के निमित्त श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर रविवार रात को सम्मान समारोह और भक्ति संगीत संध्या रखी। कार्यक्रम में पंडित प्रदीप किराडू की ओर से बीकानेर के प्रसिद्ध भागवताचार्य वह कर्मकांडी पंडि़तों के साथ ही समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े समाजसेवी व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भागवत कथा वाचक कर्मकांड़ी पंडि़त शिवकिशन किराड़ू का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर आरएएस अधिकारी दुर्गेश बिस्सा , पंडित मनु महाराज (पूना) सहित अतिथियों ने पंडि़त अशोक ओझा, पंडित प्रहलाद व्यास मदन गोपाल व्यास, रविशंकर ओझा, विजय शंकर व्यास, रमेश व्यास, पंडि़त सुनील व्यास, पंडित गोपाल नारायण व्यास, गौरी शंकर व्यास, पंडि़त मुरलीधर, पंडित विजेंद्र व्यास, पंडि़त पुरुषोत्तम व्यास, आसाराम व्यास, पंडि़त राजेंद्र किराड़ू, अविनाश जोशी,नया शहर थाना एसएचओ वेद पाल, ज्योति प्रकाश रंगा का भी सम्मान किया गया। सम्मान स्परूप उनहें शॉल ओढय़ा गया, साथ ही सचित्र प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पंडित प्रदीप किराड़ू ने आभार जताया।