

बीकानेरNidarIndia.com भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय महापौर सम्मेलन गुजरात के गांधी नगर में आयोजित होने जा रहा है। इसमें देशभर से भाजपा के महापौर व उपमहापौर शामिल होंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और उपमहापौर राजेन्द्र पंवार गुजरात पहुंच चुके है।
कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा और भारत सरकार में पेट्रोलियम,प्राकृतिक गैस, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।
महापौर सुशीला कंवार के अनुसार सम्मेलन के दौरान केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से बीकानेर शहर में और क्या नवाचार किए जा सकते हैं, उन संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। नगर निगम से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी मार्गदर्शन लेंगे।
गौरतलब है की पिछले सम्मेलन में बीकानेर महापौर और केंद्रीय मंत्री की मुलाकात के बाद बीकानेर नगर निगम को गोगागेट डंपिंग यार्ड से कचरा हटाने के लिए 36 करोड़ और राजस्थान में सबसे अधिक अमृत योजना 2.0 में 285 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे।
